सीमेंट कांक्रीट सड़़क निर्माण के लिए भूमिपूजन

5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया;

Update: 2018-04-17 16:31 GMT

भाटापारा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील शर्मा ने आज ग्राम अकलतरा में  छाया वर्मा सांसद  के दुवारा घोषित अनुदान राशि से अनुसूचित जाति पारा में जय स्तम्भ से लगभग 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने सुशील शर्मा ,भारत वर्मा,गोपाल साहू,सचिन शर्मा,रामसिंह धुरुव,रामेस्वर देवांगन का जोरदार स्वागत सत्कार किया, आत्मीय स्वागत से अभिभूत सुशील शर्मा ने ग्रामवासियो को संबोधित करते हुऐ कहा कि आज आप मन के पारा में हमर सांसद छाया दीदी के आशीर्वाद ले पक्का सीमेंट के सड़क बनाथ हे

आप मन के पाँव में अब चिखला नही लगे,गोटी माटी कांटा खूंटी घलो नई गड़ाए,ये कांग्रेस के विकाश काम हावय जेन ह समाज के सबले अंतिम व्यक्ति से बिकास ला शुरू करते आगे आने वाला समय मे आपके गांव में स्कूल कमरा के निर्माण, शमशान भूमि के घेरा, पहुँच मार्ग के काम भी बहुत जल्द होही ,इकरो बर धन राशि के जल्दी मांग करबो,अब समय बदलाव के आवात है

अब भा जा पा सरकार ला 28 साल के वनवास में भेजना हावय अउ कांग्रेस पार्टी के 14 साल के वनवास ला ख़तम करके पूरा प्रदेश में कांग्रेस के सरकार बनाना है अउ सरकार बनाये खातिर हमर नेता भूपेश बघेल अउ टी एस सिंह देव  के नेतृत्व में कांग्रेस के स्थानिय कार्यकर्ता ला चुनाव में जीता कर विधानसभा में भेजना हे।

सभा को भारत वर्मा अध्यक्ष किसान कांग्रेस,डॉ गोपाल साहू महामंत्री,ने भी संबोधित किया।संचालन युवक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र यदु ने किया।मंच पर प्रमुख रूप से सरपंच श्रीमती विमला यदु,झाड़ू राम यदु,ज्वाला धृतलहरे,विन्दा राम,दिलीप साहू,दिनेश साहू,नंदू बंजारे, गणेश राम गर्ग,बिसोहा राम,पदुम लाल,तिहारू टंडन,शीला बंजारे,परस मिरी,सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
 

Tags:    

Similar News