भीमा कोरेगांव हिंसा: गौतम नवलखा की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई आज
भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार गौतम नवलखा की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी;
नई दिल्ली। भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार गौतम नवलखा की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी।
दिल्ली हाईकोर्ट ने माओवादियों से कथित संबंधों के आरोप में महाराष्ट्र पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए नागरिक अधिकारी कार्यकर्ता गौतम नवलखा को आज दिल्ली से बाहर ले जाने पर रोक लगा दी गई है।
उनको उनके घर में नजरबंद कर दिया गया है। पीठ ने कहा कि जब तक इस मामले की सुनवाई नहीं होती, उन्हें उनके घर में सुरक्षा के तहत रखा जाए। आज दोपहर के बाद हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि कल महाराष्ट्र पुलिस ने दिल्ली में गौतम नवलखा को उसके आवास से माओवादियों से संबंधों के शक पर पकड़ा था। पिछले साल 31 दिसंबर को भीमा कोरेगांव में एल्गार परिषद कार्यक्रम के बाद हुई हिंसा मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। गौतम नवलखा के अलावा महाराष्ट्र पुलिस ने वामपंथी कार्यकर्ता वरवर राव और सुधा भारद्वाज को भी कल गिरफ्तार किया था।