बेमेतरा में रजिस्ट्ररी न कर धोखाधडी करने वाले गिरफ्तार
आरोपी कोक सिंह पटेल पिता टावल सिंह के निवास स्थान ग्राम मचवारा वार्ड नं. 1 थाना ठेमी जिला नरसिंहपुर (म.प्र.) में दबिश देकर पकडा;
बेमेतरा,। आरोपी कोक सिंह पटेल पिता टावल सिंह के निवास स्थान ग्राम मचवारा वार्ड नं. 1 थाना ठेमी जिला नरसिंहपुर (म.प्र.) में दबिश देकर पकडा गया। बाद में आरोपी हेमंत चैधरी पिता रमेश चंद चैधरी उम्र 35 वर्ष ग्राम गाडरापुरा वार्ड नं. 4 जिला हसदा मध्य प्रदेश में दबिश देकर पकडा गया। दोनो आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप. निरी. नीलकंठ साहू, उप. निरी. लक्ष्मीकांत सेन, आर. मुकेश सिंह, हेमंत वर्मा एवं अन्य स्टाफ शामिल थे। सिटी कोतवाली में प्रार्थी प्रेमसागर पटेल पिता स्वं. धु्रव पटेल उम्र 57 वर्ष ग्राम पदमी ने रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि 1.12.16 से 21.05.17 तक आरोपी सदर शिवम दास महंत, कोकसिंह पटेल, हेमंत चैधरी निवासी गाडरपुरा हरदा एवं कृष्णकांत गुर्जर निवासी गाडामोड़ हरदा द्वारा ग्राम बसनी-पथर्रा में अपना जमीन होना बताकर बिक्री करे 31 लाख रूपये अग्रिम प्राप्त कर रजिस्ट्ररी नही कर धोखाधड़ी किया गया है।
मामले में पुलिस ने धारा 420, 34 भादवि का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पूर्व में शिवमदास महंत को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में अन्य और आरोपी फरार होने से उनका पता तलास किया जा रहा था। जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर प्रकरण में फरार आरोपियो की पतासाजी के लिये टीम रवाना किया गया।