झारखंड के चतरा जिले में बैंक ऑफ इंडिया से 23 लाख की लूट

झारखंड में चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोसाईडीह गांव स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से अपराधियों ने आज दिनदहाड़े 23 लाख रुपये लूटे;

Update: 2019-07-29 13:49 GMT

चतरा। झारखंड में चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोसाईडीह गांव स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से अपराधियों ने आज दिनदहाड़े 23 लाख रुपये लूट लिये।

बैंक ऑफ इंडिया के अग्रणी जिला प्रबंधक मृणाल कुमार दास ने कहा कि दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने गोसाईडीह गांव स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के खुलते ही धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों को अपने कब्जे में ले लिया।

दास ने कहा कि इसके बाद अपराधी बैंक के चेस्ट में रखे 23 लाख रुपये लूटकर मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News