इलाहाबाद में बदमाशों ने मेडिकल स्टोर की बम मारकर की हत्या
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के मेजा क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मेड़िकल स्टोर संचालक की बम मार कर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-08 16:09 GMT
इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के मेजा क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मेड़िकल स्टोर संचालक की बम मार कर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि मेड़िकल स्टाेर चलाने वाले लोतार गांव निवासी विनोद ओझा की मंगलवार रात मोटरसाइकिल सवार कुछ बदमाशों ने बम से हमला कर दिया जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर पर बच्चे पंडित, यूनुस खन और राजेश मिश्र के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।