ट्रम्प पर हमला: राजनीति को हिंसा-घृणा से मुक्त करने की ज़रूरत

अमेरिका के राष्ट्रपति को अमूमन दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान माना जाता है। उसका कारण है खुद उस देश का सबसे शक्तिशाली होना- मूल रूप से ज्ञान, सूचना, व्यवसाय और सबसे बड़ी बात अपनी सामरिक ताकत के कारण;

Update: 2024-07-17 02:28 GMT

- डॉ. दीपक पाचपोर

ट्रम्प उन राष्ट्रपतियों में से एक रहे हैं जिन्हें अपने विरोधियों और कुछ वर्गों के प्रति उनकी घृणा के लिये जाना जाता है। वे चार साल ही राष्ट्रपति रहे परन्तु उतने अल्प समय में उन्होंने अनेक समूहों के प्रति अपनी नफरत और हिंसा का भाव प्रदर्शित किया। पड़ोसी देश मैक्सिको से बडी संख्या में आने वाले लोगों के बारे में उन्होंने खराब शब्दों का इस्तेमाल किया था।

अमेरिका के राष्ट्रपति को अमूमन दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान माना जाता है। उसका कारण है खुद उस देश का सबसे शक्तिशाली होना- मूल रूप से ज्ञान, सूचना, व्यवसाय और सबसे बड़ी बात अपनी सामरिक ताकत के कारण। परमाणु शक्तियों और अत्यंत आधुनिक सेना के चलते वह दूसरे विश्व युद्ध के बाद से ही एक तरह से दुनिया का अगुवा राष्ट्र माना जाता है। अपने भीतर एक मजबूत लोकतांत्रिक प्रणाली में जीने वाले इस मुल्क के राष्ट्रपति के पास इतनी ताकत होती है कि वह अपने देश के साथ-साथ दुनिया भर का नेता मान लिया जाता है। संसदीय प्रणाली की बजाय राष्ट्रपति प्रणाली वाले अमेरिका का यह शीर्ष व्यक्ति इस व्यवस्था के चलते बड़ी शक्तियां अपने पास रखता है। इसके साथ ही उसके अंतरराष्ट्रीय दबदबे के कारण उसे अतिरिक्त ताकत मिल जाती है। उसकी खुद की चयनित होने की प्रणाली ऐसी दुरुह होती है कि वास्तविक रूप से पूरे देश में वोट बटोरकर ही कोई इस पद तक पहुंच सकता है।

देश के पास अमेरिकी राष्ट्रपति को सुरक्षित रखने के लिये बहुत प्रोफेशनल सुरक्षाकर्मियों का बड़ा दस्ता होता है। अमेरिका में पहले जब दो राष्ट्रपति मारे गये थे, तब राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां ऐसी नहीं थीं लेकिन दुनिया में वर्तमान में जो हालात हैं, उसके कारण छोटे से छोटे और महत्वहीन देश तक अपने राष्ट्राध्यक्षों से लेकर तमाम छोटे-बड़े नेताओं को कड़ी सुरक्षा देते हैं। यह अलग बात है कि इसके बावजूद कई राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राजनीतिज्ञ मारे जाते हैं। अमेरिका की ही बात करें तो दास प्रथा का उन्मूलन करने वाले अब्राहम लिंकन की 1865 में एवं जॉन एफ. कैनेडी की 1968 में हत्या हुई थी। 1972 में राष्ट्रपति पद के एक उम्मीदवार जॉर्ज सी. वैलेस पर गोलियां चली थीं जिससे घायल होकर वे आजीवन व्हील चेयर पर रहे। अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर गोली दागी गई है। वैसे तो वे इस वक्त राष्ट्रपति नहीं हैं लेकिन अभी के राष्ट्रपति जो बाइडेन के पहले वे ही विश्व के इस सर्वाधिक ताकतवर पद को सम्हाल रहे थे। सम्भावना है कि अगली मर्तबा फिर से वे ही अपनी पार्टी के प्रत्याशी होंगे। इसका दावा उन्होंने पेश कर दिया है और इस रेस में वे आगे हैं।

एफबीआई एवं अन्य जांच एजेंसियां देख रही हैं कि उनकी हत्या की साजिश का कारण क्या हो सकता है- कोई अंदरूनी मसला अथवा कोई अंतरराष्ट्रीय साजिश। जो भी हो, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन जिस प्रकार से ट्रम्प को निशाना बनाया गया है उससे एक बार फिर से राजनीति को हिंसा से मुक्त बनाने की ज़रूरत महसूस होने लगी है। यदि अमेरिका जैसे देश का अभी ही रिटायर हुआ राष्ट्रपति, जिसे लगभग वैसी ही सुरक्षा मिली हुई है जैसी कि उसे पद पर बने रहने के दौरान मिलती थी, एक 20 वर्षीय युवा के हाथों मरने से बाल-बाल बच जाता है, तो उसके कारण ढूंढ़ने से अधिक ज़रूरी है कि हिंसा से मुक्त दुनिया बनाने के सम्मिलित प्रयास किये जायें।

ट्रम्प उन राष्ट्रपतियों में से एक रहे हैं जिन्हें अपने विरोधियों और कुछ वर्गों के प्रति उनकी घृणा के लिये जाना जाता है। वे चार साल ही राष्ट्रपति रहे परन्तु उतने अल्प समय में उन्होंने अनेक समूहों के प्रति अपनी नफरत और हिंसा का भाव प्रदर्शित किया। पड़ोसी देश मैक्सिको से बडी संख्या में आने वाले लोगों के बारे में उन्होंने खराब शब्दों का इस्तेमाल किया था। यहां तक कि वे चाहते थे कि अमेरिका और मैक्सिको के बीच वे दीवार खड़ी कर दी जाये और उसका खर्च मैक्सिको से वसूला जाये। अप्रवासियों के प्रति उनकी राय हमेशा नफ़रत वाली रही है। इसकी शुरुआत उन्होंने 2015 में पद की अपनी दावेदारी का ऐलान करने के साथ ही कर दी थी। बाद में तो उनकी यह घृणा सभी तरह के अप्रवासी और यहां तक कि सभी बाहरी लोगों के लिये विस्तार पाती गई। ऐसे ही नस्लीय भेदभाव बरतने वालों और हिंसा में शामिल लोगों को वे प्रोत्साहन देते थे।

ट्रम्प के खिलाफ अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के पास अनेक रिपोर्ट आईं कि हिंसा करने वाले कई लोग उनसे प्रेरणा लेते हैं। साल 2016 में एक श्वेत व्यक्ति अपने अश्वेत पड़ोसियों को चाकू से डराता हुआ पकड़ा गया। उसने अधिकारियों को धमकाया कि 'ट्रम्प उन्हें ठीक कर देंगे।' ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के विरोधी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं को 16 निष्क्रिय बम भेजने वाले सीज़र सीयोक नामक व्यक्ति ने ट्रम्प को अपना 'सरोगेट पिता' बतलाया तो 2019 में टेक्सास के एल पासो में हुई जिस सामूहिक गोलीबारी में 23 लोग मारे गये थे, उनके शूटरों ने अप्रवासियों को लेकर ट्रम्प के बयान को दोहराया। अमेरिका में जब 'ब्लैक लाइव्स मैटर' आंदोलन चल रहा था तब जिस किशोर ने उसमें शामिल तीन लोगों की हत्या कर दी थी, ट्रम्प ने उसका बचाव किया था। 2020 में हुई पहली राष्ट्रपति बहस में ट्रम्प ने श्वेत वर्चस्ववादियों की आलोचना करने से मना कर दिया था। अगस्त, 2015 में बोस्टन में दो भाइयों ने एक बेघर व्यक्ति पर पेशाब कर दी। जब उन्हें पकड़ा गया तो उन्होंने ट्रम्प को उद्धृत करते हुए कहा कि वे सही हैं और सभी अप्रवासी लोगों को निर्वासित करना चाहिये। हालांकि बाद में पता चला कि वह व्यक्ति मैक्सिकन तो था लेकिन अमेरिका का ही नागरिक था, न कि अवैध रूप से रहने वाला कोई अप्रवासी।

हिंसा से ट्रम्प को कोई बहुत परहेज़ नहीं रहा है। 2015 में मियामी में उनकी एक प्रचार सभा में जब उन्हें प्रदर्शनकारी बार-बार टोक रहे थे तो उन्होंने चेताया कि 'अगली बार जब वे उनसे बात करेंगे तो थोड़ा अधिक हिंसक होकर करेंगे।' इसी साल उनकी एक प्रचार सभा में ट्रम्प ने भीड़ में उनका विरोध कर रहे एक अश्वेत को उठाकर फेंकने का आह्वान तो किया ही, जब उनके समर्थक उसे घूंसों व लातों से पीट रहे थे तो उनका समर्थन किया। बाद में उन्होंने इस कृत्य को जायज ठहराया था। अनेक ऐसे उदाहरण हैं जिनमें उन्होंने हिंसा को समर्थन दिया था। अश्वेतों, अप्रवासियों, बाहरी लोगों के लिये उनकी घृणा हमेशा झलकी है। 2020 का चुनाव हारने के बाद उन्होंने अपने समर्थकों को इस बात के लिये लिये उकसाया कि वे कैपिटल हिल पर कब्जा कर लें जहां से अमेरिका की सरकार चलती है। उन्होंने आसानी से सत्ता हस्तांतरण करने से इंकार कर दिया था और ट्विट तक किया कि 'वे अमेरिका को वापस लेंगे।' उन्होंने उपद्रवी लोगों के नाम संदेश भी भेजा कि 'वे उनके लिये बहुत खास हैं।'

130 गज की दूरी से ट्रम्प पर जिस 20 वर्षीय युवक ने गोली चलाई, और खुद भी जो एक सुरक्षाकर्मी द्वारा मारा गया, इसी नफरत व घृणा से पोषित मानसिकता का साकार रूप था जिसका अंत भी कुछ इसी तरह से हुआ जो अक्सर इस तरह की सोच पर आधारित जीवन जीने वालों का होता है। तो भी यह एक बड़ी सीख है कि पूरी दुनिया के लोगों को घृणा और हिंसा से दूर रखा जाना कितना ज़रूरी है। यह काम राजनीतिज्ञों का है। सिर्फ इसलिये नहीं कि नेता भी उसकी ज़द में आ सकते हैं, बल्कि इसलिये कि सियासत की फैलाई नफ़रत और हिंसा की बलि तो ज्यादातर वे मासूम चढ़ते हैं जो पर्याप्त सोच के अभाव में ऐसे नेताओं से प्रेरणा लेते हैं जिनके पास हिंसा फैलाने के क्षुद्र मकसद हैं।
(लेखक देशबन्धु के राजनीतिक सम्पादक हैं)

Full View

Tags:    

Similar News