लॉकडाउन के दौरान पुलिस पर हमला, आईपीएस समेत चार घायल, 42 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र में सोमवार को लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया;

Update: 2020-04-07 02:22 GMT

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र में सोमवार को लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया, जिसमें आईपीएस अधिकारी अभिषेक वर्मा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।

इस सिलसिले में पुलिस ने 43 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, पुलिस अब तक तीन महिलाओं समेत 42 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पांडेय ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इज्जतनगर इलाके के कर्मपुर चौधरी में चीता मोबाइल के दो पुलिसकर्मी गांव में लॉकडाउन का पालन कराने गए थे। वहां लोगों ने उन पर हमला कर दिया जिसके बाद पुलिसकर्मी बेरियर वन चौकी पर वापस आ गए।

उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद 200 से 250 लोगों की भीड़ चौकी पहुंच गई और पथराव कर पुलिस पर हमला कर दिया। इस घटना में आईपीएस अभिषेक वर्मा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं ,जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

श्री पांडेय ने बताया कि घटना शामिल लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। पुलिस पर हमला करने वाले कुछ आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने लोगों से लॉकडाउन की पाबंदी का पालन करते उन्हें घर में रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
की जायेगी।

Full View

Tags:    

Similar News