ये जब तक रहेंगे, देश का नुकसान ही होगा', एनडीए पर भड़के तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक एनडीए सत्ता में रहेगी;

Update: 2025-04-09 23:28 GMT

पटना। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक एनडीए सत्ता में रहेगी, देश का नुकसान करती रहेगी।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता ने कहा, "जब तक ये लोग रहेंगे, देश का नुकसान होगा। महंगाई चरम सीमा पर चली गई है। रसोई गैस की कीमत भी 50 रुपए बढ़ा दी गई है। अमेरिका ने भी टैरिफ बढ़ा दिया है।"

तेजस्वी यादव ने राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जाति जनगणना पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस मामले को लेकर मिलने गए थे। उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ थे। उस समय हम लोगों ने पूरे देश में जातिगत गणना कराने की मांग रखी थी, लेकिन उन्होंने नहीं कराई। निश्चित तौर पर ये लोग कहीं न कहीं चाहते हैं कि यह न हो।"

उन्होंने कहा कि जब जाति आधारित जनगणना के बाद तस्वीर पूरी तरह सामने आएगी, तब इनकी (एनडीए की) हिंदू-मुस्लिम की राजनीति खत्म हो जाएगी। इसीलिए ये जातिगत जनगणना नहीं करा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इसी कारण से अब तक देश में जनगणना रुकी हुई है।

राजद नेता ने दोहराया, "हमारी सरकार आएगी तो हम बिहार में इस वक्फ कानून को लागू नहीं होने देंगे। हम लोगों ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया है।"

उन्होंने जदयू पर भी इसे लेकर निशाना साधते हुए कहा कि जदयू किसका विरोध कर रही है, वही जाने। उनकी पार्टी में वक्फ कानून को लेकर विरोध हो रहा है, उन्हें इन लोगों को समझाना चाहिए।

इससे पहले, तेजस्वी यादव ने गोपालगंज में एक सभा को संबोधित करते हुए महंगाई को लेकर एनडीए सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर महंगाई चाहिए तो भाजपा को वोट दीजिए, अगर बेरोजगारी चाहिए तो भाजपा को वोट दीजिए, अगर पलायन चाहिए तो भाजपा को वोट दीजिए, अगर गरीबी चाहिए तो भाजपा को वोट दीजिए।

तेजस्वी यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन सत्ता में आते ही जनता को भूल जाते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News