अरविंद केजरीवाल ने किया जीटीबी अस्पताल का औचक निरीक्षण

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत का पता लगाने के लिए आज यहां गुरु तेगबहादुर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया;

Update: 2018-01-18 17:39 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत का पता लगाने के लिए आज यहां गुरु तेगबहादुर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

दवाइयों के काउंटर पर लम्बी लाइनें लगी हुई हैं,इस समस्या को दूर करने के लिए हमें और खिड़कियाँ खोलनी पड़ेंगी और फ़ार्मसिस्ट्स लगाने पड़ेंगे।
अस्पताल का निरीक्षण कर मरीज़ों से बात करने के बाद ये पाया कि अधिकतम मरीज़ अस्पताल में मिल रही सुविधाओं से संतुष्ट हैं। - @ArvindKejriwal pic.twitter.com/qtVWkOzDRe

— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2018


 

 केजरीवाल ने ट्वीटर पर यह जानकारी देते हुए कहा ‘मैंने आज जीटीबी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में कांउटरों और दवा बिक्री केन्द्रों की संख्या बढ़ाने की दरकार है। अल्ट्रासाउंड मशीनों की भी कमी है। ’

Made a surprise visit of GTB hospital wid Health Min, CS n Health Secy. Long queues at pharmacy. Need to increase no of counters n pharmacists. Shortage of ultrasound machines. Personally spoke to many patients. People satisfied wid availability of medicines.

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 18, 2018


 

More than 70% patients from outside Delhi. https://t.co/L06FG47bjd

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 18, 2018


 

उन्होंने बताया कि अस्पताल में उन्होंने कईं मरीजों से बात की। मरीजों का कहना था कि उन्हें दवाएं मिलने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है।

केजरीवाल ने कहा कि अस्पताल में 70 फीसदी मरीज दिल्ली के बाहर से हैं। इस मौके पर उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री सत्यनेन्द्र जैन भी मौजूद थे।

Full View

Tags:    

Similar News