अरशद वारसी ने फिल्म 'असुर' की शूटिंग शुरू की
अभिनेता अरशद वारसी ने फिल्म 'असुर' की शूटिंग शुरू कर दी है और उनका कहना है कि यह रोमांच व मनोरंजन से भरपूर;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-12 17:06 GMT
मुंबई। अभिनेता अरशद वारसी ने फिल्म 'असुर' की शूटिंग शुरू कर दी है और उनका कहना है कि यह रोमांच व मनोरंजन से भरपूर है।
अरशद ने रविवार को ट्वीट किया कि फिल्म की पटकथा बेहद विस्तृत है और यह दर्शकों का पूरा मनोरंजन करेगी।
अरशद ने लिखा, "आज मैंने 'असुर' की शूटिंग शुरू कर दी..रोमांचक, मनोरंजक और पूरी तरह से विस्तृत पटकथा, जिसे अनिरुद्ध सेन अपने मेहनती यूनिट सदस्यों के साथ निर्देशित करेंगे और तनवीर द्वारा इसे निर्मित किया जाएगा।"
'असुर' के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।