अर्जेटीना के स्टार टेनिस खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोट्रो के घुटने में लगी चोट

वर्ल्ड नम्बर-4 अर्जेटीना के स्टार टेनिस खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोट्रो के घुटने में चोट लग गई है;

Update: 2018-10-15 14:11 GMT

ब्यूनस आयर्स। वर्ल्ड नम्बर-4 अर्जेटीना के स्टार टेनिस खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोट्रो के घुटने में चोट लग गई है। प्राथमिक रूप से कई गई जांच में यह बात सामने आई है। हालांकि, अभी और जांच की जानी बाकी है। 

एक बयान में डेल पोट्रो ने कहा, "यह काफी मुश्किल समय है। इस कारण मेरी मानसिक क्षमता कम हो गई है। मेरे लिए सुधार में वापस जाना मुश्किल हो रहा है। मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी।"

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, अर्जेटीना के खिलाड़ी पोट्रो आराम जारी रखेंगे। उनके चिकित्सकों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। जब तक और जांच किए जाने के बाद उनकी चोट की सही जानकारी नहीं मिल सकती, तब तक वह आराम करेंगे। 

शंघाई मास्टर्स टूर्नामेंट में पोट्रो को क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के खिलाफ खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच से इस चोट के कारण बाहर होना पड़ा था। 

Tags:    

Similar News