सुल्तानपुर में एक और मिला कोरोना पॉजिटिव

 उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना पाॅजिटिव का दूसरा मामला सामने आने पर हड़कम्प मच गया;

Update: 2020-04-22 12:21 GMT

सुल्तानपुर । उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना पाॅजिटिव का दूसरा मामला सामने आने पर हड़कम्प मच गया है। जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर दो हो गयी है।

जिलाधिकारी सी0 इंदुमति ने बुधवार को यहां बताया कि फरीदीपुर स्थित केएनआईएमटी में 19 अप्रैल को क्वारंटाइन किए गए एक जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। उन्होंने बताया कि 40 लोगों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था, जिसमें 14 तबलीगी जमात के सदस्य भी शामिल थे। इसमें एक की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली है। कोरोना पाॅजिटिव मरीज को कुड़वार सीएचसी में उपचार के लिये भेजा गया है।

उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और लाॅकडाउन का पालन करने की अपील की।

Full View

Tags:    

Similar News