इलाहाबाद में कार के नीचे बम धमाका, हड़कंप
इलाहाबाद ! उत्तर प्रदेश के जनपद इलाहाबाद के जार्जटाउन इलाके में गुरुवार दोपहर चलती कार के नीचे बम फटने से हड़कंप मच गया और भीड़ लग गई।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-23 21:32 GMT
इलाहाबाद ! उत्तर प्रदेश के जनपद इलाहाबाद के जार्जटाउन इलाके में गुरुवार दोपहर चलती कार के नीचे बम फटने से हड़कंप मच गया और भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस अफसरों और बम स्क्वाड टीम ने पहुंचकर जांच की। जांच में देशी (सुतली) बम फटने की बात सामने आई।
जार्जटाउन पुलिस के मुताबिक, अल्लापुर जाने वाली सड़क के किनारे सुतली बम पड़ा था। तभी वहां से गुजर रहे कार सवार संजय सिंह की कार का टायर बम पर चढ़ गया। उसके दबाव से धमाका हो गया। इससे वाहन का टायर भी फट गया और बगल में खड़ी एक कार के शीशे चकनाचूर हो गए।
इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। यह किसी शरारती तत्व की हरकत बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।