अजय सिंह ने की कांग्रेस नेता श्रीनिवास तिवारी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है;
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।'
सिंह ने ट्वीट के जरिए कहा कि वे तिवारी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि वे श्री तिवारी अस्वस्थ होने की खबर से चिंतित हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीयुत श्री निवास तिवारी जी के अस्वस्थ होने की सूचना से चिंतित हूँ । उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ |
राज्य के विंध्य अंचल के वयोवृद्ध नेता तिवारी को अस्वस्थ होने पर बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया है। इसके पहले दो दिन पहले उन्हें रीवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तिवारी वर्ष 1993 से 2003 तक राज्य विधानसभा के अध्यक्ष पद पर रहे।