आडवाणी परिवार के साथ शिमला पहुंचे
पूर्व उप-प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी अपनी बेटी और परिवारवालों के साथ आज सात दिनों के निजी दौरे पर हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचे;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-22 19:11 GMT
शिमला । पूर्व उप-प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी अपनी बेटी और परिवारवालों के साथ आज सात दिनों के निजी दौरे पर हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचे।
अन्नाडेल हेलीपैड में पहुंचने पर राज्य के सिंचाई और जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार, परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर और राज्य भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती सहित अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया।
एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि आडवाणी यहां से लगभग 10 किलोमीटर दूर मशोबरा में नवनिर्मित आईटीसी होटल में रहेंगे।