बंटी और बबली के सीक्वल की तैयारी में नजर आयेगी अभिषेक और रानी

यशराज बैनर तले वर्ष 2005 में प्रदर्शित ‘बंटी और बबली’ के सीक्वल की तैयारी की जा रही है।;

Update: 2019-05-29 13:59 GMT

मुंबई।  बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की जोड़ी सुपरहिट फिल्म बंटी और बबली के सीक्वल में नजर आयेगी।

यशराज बैनर तले वर्ष 2005 में प्रदर्शित ‘बंटी और बबली’ के सीक्वल की तैयारी की जा रही है। फिल्म के सीक्वल को ‘बंटी और बबली अगेन’ टाइटल दिया गया है। बताया जा रहा है कि सीक्वल में रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की जोड़ी नजर आएगी।

मुंबई में जून के पहले सप्ताह से फिल्म की शूटिंग शुरू होने की संभावनाएं हैं। रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन दोनों आख़िरी बार फिल्म ‘लागा चुनरी में दाग’ में साथ नजर आए थे। रानी फिलहाल राजस्थान में ‘मर्दानी-2’ की शूटिंग कर रही हैं। अभिषेक आख़िरी बार अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां में नजर आए थे। चर्चा है कि अभिषेक, संजय लीला भंसाली के निर्देशन में काम करने वाले हैं।

Full View

Tags:    

Similar News