48 घंटे में आप पार्टी करें तस्वीर पर कार्रवाई : चुनाव आयोग

दिल्ली चुनाव आयोग ने पहले दिल्ली की आम आदमी पार्टी की उस मांग को खारिज कर दिया था कि दिल्ली में नगर निगम चुनाव ईवीएम के बजाय मतपत्र से करवाए जाएं;

Update: 2017-04-12 12:52 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव आयोग ने पहले दिल्ली की आम आदमी पार्टी की उस मांग को खारिज कर दिया था कि दिल्ली में नगर निगम चुनाव ईवीएम के बजाय मतपत्र से करवाए जाएं। अब अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी को दूसरा बड़ा झटका देते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि जहां पार्टी ने दिल्ली के कई इलाकों में पोस्टर लगाकर जनता से एमसीडी में अपने पक्ष में वोट करने की अपील की है वहीं कई पोस्टरों में पार्टी ने बीजेपी नेता और दिल्ली के नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता की तस्वीर का गलत इस्तेमाल किया है।

राज्य चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को विजेन्द्र गुप्ता के विद्रूपित पोस्टर, होर्डिंग लगाए जाने के मामले में नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब मांगा है।

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को चिट्ठी लिखी है कि 48 घंटे में आप कार्रवाई करें वरना चुनाव आयोग पार्टी नेताओं को सुने बिना कार्रवाई करेगा। चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि इस प्रकार के पोस्टर आचार संहिता का उल्लंघन है।

बता दें कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने नगर निगम के चुनाव को लेकर एक पोस्टर शहर में कई जगहों पर लगाया है जिसमें एक तरफ अरविंद केजरीवाल की तस्वीर है तो दूसरी तरफ विजेंद्र गुप्ता की तस्वीर लगाई गई है। इन तस्वीरों में अंतर यह है कि गुप्ता की फोटो जहां विकृत दिख रही है वहीं केजरीवाल की मुस्कुराते हुए तस्वीर से कटाक्ष किया गया है।

दूसरी ओर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए होर्डिंग लगा दिया जिसमें फोटो के नीचे लिखा है कि निगम की बागडोर क्या बलात्कारी संदीप कुमार, जमीन का फर्जीवाड़ा करने वाले मनोज को, पत्नी को पीटने वाले सोमनाथ भारती को, कुरान का अपमान करने वाले, फर्जी डिग्री वाले, हवाला करोबारी, व्याभिचारी विधायकों को दी जाए।

भाजपा प्रवक्ता अशोक गोयल, नवीन कुमार के नाम से लगा यह होर्डिंग भी प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर लोगों का ध्यान खींच रहा है।

Tags:    

Similar News