भारत बंद: आप ने लगाया दिल्ली पुलिस पर सीएम केजरीवाल को नजरबंद करने का आरोप
आज किसानों के बुलाए भारत बंद के समर्थन में पूरा देश है;
नई दिल्ली। आज किसानों के बुलाए भारत बंद के समर्थन में पूरा देश है। आज मंगलवार को भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी सहित सभी विपक्षी दल हैं। आज मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को उनके घर में नजरबंद कर दिया है।
गृहमंत्रालय के आदेशों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal को हाउस अरेस्ट किया गया है।
किसान आंदोलन का समर्थन करने की वजह से भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को हाउस अरेस्ट किया। #आज_भारत_बंद_है #BJPHouseArrestsKejriwal pic.twitter.com/VONXCD0R9G
आप ने ट्विट करके इस बात की जानकारी दी कि केजरीवाल को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है औऱ साथ ही उनके आवास के सामने बैरिकेडिंग की गई है ताकि वह इस बंद के दौरान किसानों का समर्थन न कर पाएं।
कल जैसे ही सिंघु बॉर्डर पर किसानो से मिलकर @ArvindKejriwal जी वापस घर आए उन्हें गृह मंत्री @AmitShah के आदेश पर House Arrest कर लिया गया @ArvindKejriwal भारत बंद के समर्थन में घर से बाहर ना निकलने पाये इसलिये उन्हें गिरफ़्तार किया गया। #8दिसंबर_भारत_बंद
वहीं किसान आंदोलन और भारत बंद का समर्थन कर रही आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन दिल्ली के ITO के पास पहुंच चुका है। इस प्रदर्शन में सीएम केजरीवाल को भी शामिल होना है लेकिन अब पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी की मदद से दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नजरबंद कर दिया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal को नज़रबन्द करने का मतलब है कि BJP सरकार हर उस आवाज़ को रोकना चाहती है जो किसानों के समर्थन में है.#BJPHouseArrestsKejriwal#आज_भारत_बंद_है
जहां आम आदमी पार्टी सीएम केजरीवाल के नजरबंद होने का दावा कर रहे हैं तो वहीं अब दिल्ली पुलिस ने भी दावा किया है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि सीएम केजरीवाल को कहीं नजरबंद नहीं किया है बल्कि वो अपने घर के बाहर घूम रहे हैं।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार के हालिया कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संघों के आज राष्ट्रव्यापी बंद के आह्वान को कुछ मजदूर संघों ने भी समर्थन देने का ऐलान किया है। अब धीरे धीरे पूरे देश मे इस बंद का प्रभाव देखने को मिल रहा है। बता दें कि सिंघु बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं।