चोरी का जेवर बेचने के फिराक में घूमता युवक पकड़ा गया

मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक चोरी का सोने चांदी का जेवर बिक्री करने मो0सा0 से तिल्दा शहर आया है तथा ज्वेलर दुकानों का चक्कर लगा रहा;

Update: 2019-09-19 16:24 GMT

तिल्दा। मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक चोरी का सोने चांदी का जेवर बिक्री करने मो0सा0 से तिल्दा शहर आया है तथा ज्वेलर दुकानों का चक्कर लगा रहा है जिसकी  सूचना पर थाना प्रभारी शरद चन्द्रा के निर्देशानुसार  नेवरा पुलिस  द्वारा आरोपी को पकड़ा गया।।

पूछताछ पर अपना नाम संजय ठाकुर ग्राम बड़गांव थाना मंदिरहसौद जिला रायपुर का रहने वाला बताते हुए चंदखुरी के घासीदास ज्वेलरी शॉप से जेवर (1), 4नग सोने का लाकेट 1 तोला कीमती 40,000 रु (2), एक जोड़ी सोने का टाप्स01 ग्राम कीमती 4000 रु  (3) एक जोड़ी मराठी लाकेट सोने का  ढाई ग्राम , कीमती 9000 रु (4) एक जोड़ी सुई धागा 03 ग्राम  कीमती 12000 रु (5) एक जोड़ी सोने का टाप्स ढाई ग्राम कीमती 10000 रु (6) एक जोड़ी सुई धागा सोने का 02 ग्राम कीमती 8000 रु (7)  एक जोड़ी सोने का लाइनिंग  वजनी  साढ़े चार ग्राम कीमती 16000 रु  (8) एक जोड़ी सोने ला लाइनिंग वजनी 03 ग्राम कीमती 11000 रु (9) हॉप करधन चांदी का 4 तोला करीबन  कीमती 1600 रु (10) 02 नग चांदी का बैसलेट 06 तोला कीमती 2500 रु (11) एक जोड़ी चांदी की पायल वजनी करीबन 30 तोला कीमती 14000 रु *कुल जुमला सोना 28.5 ग्राम व चांदी 400 ग्राम कीमती  1,28,100 रु* को चोरी करना बताया।

।आरोपी से चोरी के जेवर और मो0सा0 ऐक्टिवा क्र0 सी0 जी0 -5826 जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 41 (1, /  4)  454, 380 के तहत मामला दर्ज कर रिमांड पर जेल भेज दिया। 

Tags:    

Similar News