उत्तर भारत में तेज़ भूकंप
उत्तर भारत के कई हिस्सों में आज रात भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गये हालांकि कहीं से जानमाल के किसी नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-06 22:23 GMT
नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई हिस्सों में आज रात भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गये हालांकि कहीं से जानमाल के किसी नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार करीब रात को आठ बजकर 49 मिनट पर आए इस भूंकप का केन्द्र उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले में 30.4 अक्षांश और 79.1 अंश देशांतर पर स्थित था जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 दर्ज की गयी। भूकंप का केन्द्र ज़मीन में 30 किलोमीटर की गहराई में था।
भूकंप के झटके उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा में महसूस किये जाने की खबर है।