पुलिस ने 2 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया

बिहार में वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र के दाउदनगर-हाजीपुर-महनार मार्ग पर  वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ;

Update: 2017-12-09 16:07 GMT

हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र के दाउदनगर-हाजीपुर-महनार मार्ग पर  वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 

वैशाली के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने आज यहां बताया कि नियमित वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने कुख्यात अविनाश श्रीवास्तव और सतीश कुमार को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, कुछ कारतूस एवं तीन मोबाइल जब्त किया गया है । 

 कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अविनाश पूर्व विधान पार्षद ललन श्रीवास्तव का पुत्र हैं जो बिदुपुर थाना क्षेत्र के बिहवारपुर गांव का निवासी है। इसका एक मकान पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड में भी है। अविनाश पर सीतामढ़ी जिले के सूरसंड से विधायक से रंगदारी मांगने के अलावा पटना और वैशाली जिले में हत्या समेत अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ के क्रम में अपराधियों कई अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। 

Tags:    

Similar News