पटना में दिनदहाड़े एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
बिहार की राजधानी से लगे नेउरा पुलिस आउट पोस्ट इलाके में आज दिनदहाड़े एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-30 13:09 GMT
पटना । बिहार की राजधानी से लगे नेउरा पुलिस आउट पोस्ट इलाके में आज दिनदहाड़े एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सू्त्रों ने यहां बताया कि सीमेंट व्यवसायी पंकज शर्मा उर्फ झब्लू आज सुबह जब अपना प्रतिष्ठान खोलने जा रहे थे तभी ब्रह्मस्थान के समीप मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उन्हें नजदीक से गोली मार दी।
इससे पहले कि स्थानीय लोग कुछ समझ पाते अपराधी घटनास्थल से फरार हो गये। घटना में व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सिलसिले में संबंधित थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।