पाकिस्तान में 89 नए कोविड-19 मामले दर्ज
पाकिस्तान ने 89 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए, जिससे कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,529,560 हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2022-05-20 09:50 GMT
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने 89 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए, जिससे कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,529,560 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को 80 से अधिक कोविड मामले सामने आए।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में कोविड-19 से कुल 30,379 लोगों की मौत हुई, जबकि एक और मौत दर्ज की गई।
सोमवार को, पाकिस्तान में कोविड-19 के लिए 17,343 परीक्षण किए गए और पॉजिटिविटी रेट 0.51 प्रतिशत रही।
इस समय दक्षिण एशियाई देश में 86 सक्रिय मामले गंभीर स्थिति में हैं।