कोरोना काल में मटकी फोड़ प्रतियोगिता करने पर 8 गिरफ्तार

कोरोना संक्रमण को देखते हुए तमाम सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन पर मध्य प्रदेश में रेाक लगी हुई है।;

Update: 2020-08-14 11:58 GMT

शिवपुरी | कोरोना संक्रमण को देखते हुए तमाम सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन पर मध्य प्रदेश में रेाक लगी हुई है। शिवपुरी जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित करना लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया, क्योंकि आयोजकों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। इनमें से नामजद आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिछोर के मनका गांव में जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि अभी कोरोना महामारी के कारण किसी भी सार्वजनिक समारोह के आयोजन की अनुमति नहीं है। इस संकट के समय लापरवाही बरतने पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। इनमें से आठ नामजद लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं अपर कलेक्टर आर एस बालोदिया ने बताया कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित कर गांव में भीड़ एकत्रित करने के मामले में पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए प्रतियोगिता का आयोजन करने वाले आठ नामजद लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

 

Full View

Tags:    

Similar News