महाराष्ट्र में कोरोना के 778 नए मामले

महाराष्ट्र में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना (कोविड -19) की स्थिति भयावह होती जा रही और गुरुवार को राज्य में कोरोना के 778 नए मामले सामने आने से प्रभावितों की संख्या बढ़कर 6427 हो गयी है;

Update: 2020-04-24 03:39 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना (कोविड -19) की स्थिति भयावह होती जा रही और गुरुवार को राज्य में कोरोना के 778 नए मामले सामने आने से प्रभावितों की संख्या बढ़कर 6427 हो गई है|

सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र में आज 14 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 283 हो गयी|

कोरोना के कारण जिन 14 लोगों की जो मृत्यु हुयी है उसमें से छह लोगों की मौत मुंबई में हुयी है| मुंबई में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव 232 मामले सामने आये थे और गुरुवार को दोगुना से अधिक 522 नए मामले सामने आये हैं |

Full View

Tags:    

Similar News