तमिलनाडु में कोरोना वायरस से 757 लोगों की मौत, 59,377 हजार संक्रमित

तमिलनाडु में 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 2,532 लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जबकि इस दौरान वायरस से 53 लोगों की मौत हो गई;

Update: 2020-06-22 02:20 GMT

चेन्नई। तमिलनाडु में 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 2,532 लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जबकि इस दौरान वायरस से 53 लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्य में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 59,377 हजार पहुंच गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 757 हो गई है।

राज्य में कुल 1,438 रोगियों को ठीक कर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। यहां रविवार को राज्य में कुल स्वस्थ हुए रोगियों की संख्या बढ़कर 32,754 हजार हो गई है।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 25,863 हजार है।

राज्य में 0-12 आयु वर्ग में संक्रमित बच्चों की संख्या 2,934 हजार हो गई है।

राज्य की राजधानी चेन्नई में कोरोनावायरस के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। यहां कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 1,493 लोगों को पॉजिटिव पाया गया। यहां अब कुल मामलों की संख्या 51,172 हो गई है।

Full View

Tags:    

Similar News