जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 73 नए मामले
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 73 नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 124019 हो गयी है;
By : एजेंसी
Update: 2021-01-25 01:35 GMT
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 73 नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 124019 हो गयी है। नए मामलों में 31 जम्मू और 42 कश्मीर क्षेत्र से सामने आए हैं।
राहत की बात यह है कि इस दौरान राज्य में कोरोना के कोई मौत नहीं हुई जबकि 73 और मरीजों को स्वस्थ होने के बाज अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। स्वस्थ होने वालों में 30 जम्मू और 43 कश्मीर क्षेत्र से हैं।
रोजाना मीडिया बुलेटिन के अनुसार 124019 पॉजिटिव मामलों में से 1103 सक्रिय मामले हैं। अबतक राज्य में 120987 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 1929 मरीजों की मौत हुई है।