यूपी के बहराइच में 71 बच्चों की मौत
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारी संख्या में बच्चों की मौत का मामला सामने आया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-09-21 17:58 GMT
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारी संख्या में बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। ताजा मामला बहराइच जिले का है। बहराइच जिला अस्पताल में दिमागी बुखार से 45 दिनों के अंदर 71 बच्चों की मौत हो गई है।
आपको बता दें कि यूपी में दिमागी बुखार ने कहर है। यूपी के कई जिले जानलेवा बुखार की चपेट में हैं। बहराइच में इसका सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है।
पिछले 45 दिनों में वहां 71 बच्चों की मौत हो गई है, जिसके बाद प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। पूरे उत्तर प्रदेश में करीब 150 लोगों की मौत हो गई है।