कुवैत में कोरोना के 702 नए मामले

कुवैत में पिछले 24 घंटों के वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 702 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85,811 पर पहुंच गई;

Update: 2020-09-02 03:09 GMT

कुवैत शहर। कुवैत में पिछले 24 घंटों के वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 702 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85,811 पर पहुंच गई तथा अबतक 534 लोगों की भी मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान के अनुसार वर्तमान में 7260 मरीजों का उपचार चल रहा है जिसमें से 90 मरीज गहन चिकित्सा कक्ष में हैं।

मंत्रालय ने बताया कि 433 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 77,657 हो गई हैं।

Full View

Tags:    

Similar News