केरल में कोरोना के 5,032 नए मामले

केरल में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 5,032 नए मामले सामने आए। यहां इस दौरान मंगलवार को 60,521 सैंपलों की जांच की गई;

Update: 2020-12-08 22:56 GMT

तिरुवनंतपुरम। केरल में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 5,032 नए मामले सामने आए। यहां इस दौरान मंगलवार को 60,521 सैंपलों की जांच की गई। स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने यह जानकारी दी। एक बयान में, शैलजा ने यह भी कहा कि 4,735 लोगों का कोरोनावायरस टेस्ट निगेटिव पाया गया। यहां इस महामारी से रिकवर हुए लोगों की कुल संख्या 5,82,351 पर पहुंच गई, जबकि वर्तमान में राज्य में कोरोना के 59,732 सक्रिय मामले हैं।

Full Viewa

Tags:    

Similar News