इंडोनेशिया में कोरोना संक्रमण के 5,092 नये मामले
इंडोनेशिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रिकाॅर्ड 5,092 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 5,43,975 हो गयी है;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-02 06:22 GMT
जकार्ता। इंडोनेशिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रिकाॅर्ड 5,092 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 5,43,975 हो गयी है।
इंडाेनेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि इस दौरान कोविड-19 से 136 मरीजों की मौत होने से इंडोनेशिया में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 17,081 हो गयी है। इस दौरान कोरोना के 4,361 मरीज पूरी तरह से संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। इंडोनेशिया में अब तक 4,54,879 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। यह जानलेवा विषाणु देश के सभी 34 प्रांतों में फैल चुका है।