मध्यप्रदेश के भिंड जिला अस्पताल में बनाए जाएंगे 450 बिस्तर

मध्यप्रदेश का नम्बर एक भिंड का जिला अस्पताल 300 बिस्तर के स्थान पर 450 बिस्तर का बनाया जायेगा;

Update: 2018-02-26 16:20 GMT

भिंड। मध्यप्रदेश का नम्बर एक भिंड का जिला अस्पताल 300 बिस्तर के स्थान पर 450 बिस्तर का बनाया जायेगा।

भिंड जिला अस्पताल को कायाकल्प योजना में हाल में लगातार तीसरी बार प्रदेश में पहला स्थान मिला। अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अजीत मिश्रा ने आज यहां बताया कि जिला अस्पताल 450 बिस्तरीय होने के लिए प्रक्रिया चल रही है।

कल स्वास्थ्य संचालनालय के डायरेक्टर डा. पंकज शुक्ला एवं डिप्टी डायरेक्टर डा. उपेंद्र दुबे के साथ राज्य स्तरीय क्वालिटी कंसलटेंट जूही जायसवाल ने व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

एनक्यूएस (नेशनल क्वालिटी सर्वे) में खरा उतरने के लिए क्या बेहतर किया जा सकता है इसके लिए संभावनाएं तलाशी जा रही है। डा. शुक्ला एवं डा. दुबे ने कहा कि जिला अस्पताल में इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही सेवाओं में सुधार हुआ है।

इसी कारण तीन साल से पुरस्कार का हकदार बन रहा है। मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव ने निर्देशित किया है कि नंबर-वन पर कैसे आए। प्रदेश के विभिन्न जिलों के अधिकारी एक्सपोजर विजिट करें और अपने-अपने जिला अस्पतालों को बेहतर बनाने के लिए प्रयास शुरू करें।

उन्होंने कहा केवल भिण्ड जिला अस्पताल में ही नहीं अन्य जगहों पर चिकित्सा विशेषज्ञों एवं चिकित्सकों की कमी है। इसके लिए शासन स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं।
बेसिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। शासन स्तर से विशेष परिस्थितियों में मेडिकल कालेज एवं प्राइवेट तौर पर डाक्टर बुलाकर जटिल बीमारियों का इलाज कराने की पहल की जा रही है इससे गरीब मरीजों को इलाज उपलब्ध हो सकेगा।

डॉ द्वय ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने 150 बिस्तर के अस्पताल के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। इसमें अत्याधुनिक मेटरनिटी वार्ड, लेबर रूम, आपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक, लिफ्ट आदि निर्मित कराया जाना शामिल है। इन कार्यों पर तकरीबन 13-14 करोड रुपए की राशि खर्च होगी। इसके पहले 60 लाख रुपए की लागत से ड्रग स्टोर का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने जा रहा है। ब्लड बैंक के लिए अब तक अलग से भवन नहीं है जबकि इसका निर्माण 35 लाख रुपए की लागत से होगा।

इंजीनियर अमित शाक्यवार के अनुसार 150 बिस्तर के अस्पताल की स्वीकृति मिलने के पूर्व अस्पताल परिसर में ही सीएमएचओ आफिस के निकट बने वैक्सीन स्टोर के बगल में जिला अस्पताल के ड्रग स्टोर भवन बनने जा रहा है। इस पर जल्द ही काम शुरू होने जा रहा है।

इसके अलावा अस्पताल परिसर में 30 लाख रुपए की लागत से निराश्रित पुनर्वास केंद्र भवन बनवाया जाना भी प्रस्तावित है। 1500 वर्ग मीटर क्षेत्र में इसका निर्माण कराया जाना है। इसके लिए डाक्टर्स क्वाटर्स के पीछे की जगह चिंहित की गई है।

निराश्रित पुनर्वास केंद्र के लिए पीआईयू के माध्यम से प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसके निर्माण से निराश्रितों को खासी सहूलियत हो जाएगी।


Full View

Tags:    

Similar News