प्रद्युम्न हत्या मामला: आरोपी छात्र 3 दिन की CBI रिमांड पर
प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने 11वीं के आरोपी छात्र को 3 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा। इससे पहले सीबीआई ने कंडक्टर पर लगे आरोप को खारिज कर दिया है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-11-08 18:20 GMT
नई दिल्ली। प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में गुड़गांव के जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने 11वीं के आरोपी छात्र को 3 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा। इससे पहले सीबीआई ने कंडक्टर पर लगे आरोप को खारिज कर दिया है।
आपको बता दें कि सीबीआई ने प्रद्युम्न की हत्या का आरोप 11वीं के छात्र पर लगाते हुए कहा कि छात्र ने यह कदम परीक्षा और पीटीएम को टालने के लिए किया था। जिसके बाद जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के फैसले पर आरोपी छात्र को 3 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा दिया है ।
परीक्षा और पीटीएम टालने के लिए हुई थी प्रद्युम्न की हत्या: CBI
प्रद्युम्न की हत्या 2 महिने पहले 8 सितंबर को हुई थी जब हरियाणा पुलिस ने इस हत्या के पीछे स्कूल के कंडक्टर को आरोपी बताया था लेकिन अब सीबीआई ने कंडक्टर के आरोप को खारिज कर दिया है।