भूकंप से कांपा जापान, सुनामी का खतरा मंडराया

जापान के उत्तरी एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये;

Update: 2025-12-08 15:58 GMT

धरती हिली, समुद्र गरजा: जापान में सुनामी अलर्ट

  • 7.6 तीव्रता का झटका, उत्तरी जापान में सुनामी की चेतावनी
  • आओमोरी तट पर भूकंप का कहर, प्रशांत तट पर सुनामी का डर
  • जापान में तबाही का अंदेशा, भूकंप के बाद सुनामी अलर्ट

टोक्यो। जापान के उत्तरी एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गयी। जिसके बाद देश के कई प्रांतों में सुनामी की चेतावनी जारी की गयी।

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र आओमोरी प्रांत के तट के पास 41.0 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 142.3 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था।

विभाग ने आओमोरी प्रीफेक्चर के पूर्वी तट और प्रशांत तट के किनारे के दूसरे इलाकों के लिये सुनामी की चेतावनी जारी की है।

Tags:    

Similar News