मध्यप्रदेश में बस पलटने से 30 लोग घायल

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक निजी यात्री बस पलटने से कम से कम 30 लोग घायल हो गए;

Update: 2017-07-07 11:38 GMT

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक निजी यात्री बस पलटने से कम से कम 30 लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि करैरा अनुविभाग के अमोला थाना क्षेत्र में नए अमोला के पास कोटा-कानपुर फोरलेन राजमार्ग पर गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात एक निजी यात्री बस पलटने से 30 यात्री घायल हो गए।

घायलों को उपचार के लिए करैरा स्वास्थ्य केंद्र एवं शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यात्री बस उत्तरप्रदेश के कानपुर से गुजरात के सूरत जा रही थी। रात लगभग दो बजे बजे किसी चीज से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई।
 

Tags:    

Similar News