पश्चिम बंगाल में भीषण आग लगने से 30 मकान जलकर राख
पश्चिम बंगाल के कोलकाता बंदरगाह क्षेत्र के तरातला में भीषण आग लगने से कम से कम 30 मकान जलकर राख हो गये, जिसके कारण 130 से अधिक लोग बेघर हो गये।
By : एजेंसी
Update: 2018-01-31 16:31 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता बंदरगाह क्षेत्र के तरातला में भीषण आग लगने से कम से कम 30 मकान जलकर राख हो गये, जिसके कारण 130 से अधिक लोग बेघर हो गये।
कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के क्वार्टर के पांच नंबर गेट के पास देर रात 0140 बजे आग लग गयी। घटना के समय अधिकतर लोग अपने घरों में सो रहे थे और जब तक लोगों को आग का पता चला, कई मकान उसकी चपेट में आ चुके थे। स्थानीय लोगों और दमकलकर्मियों ने आग बुझा दी। आग से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।