बिहार में सड़क हादसे में1 ही परिवार के 3 लोगों की मौत
बिहार में गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के बुद्धौल गांव के समीप आज तड़के सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी।
गया। बिहार में गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के बुद्धौल गांव के समीप आज तड़के सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के ईमामगंज थाना क्षेत्र के गरेड़िया गांव निवासी अभय कुमार पांडे (45 वर्ष) अपने एक परिजन के दाह संस्कार में शामिल होने के बाद उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गांव लौट रहे थे तभी बुद्धौल गांव के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पुल से नीचे गिर गयी। इस दुर्घटना में अभय के भतीजे सुनील कुमार पांडे और योगेन्द्र पांडे उर्फ छोटू की मौके पर ही मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को जब अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी बीच रास्ते में अभय कुमार पांडे की भी मौत हो गयी। वहीं दुर्घटना में घायल रविन्द्र कुमार सोनी का ईलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रहा है।