हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार

झारखंड में गोड्डा जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र में ईश्वरचक के निकट पुलिस ने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है;

Update: 2019-08-31 23:18 GMT

गोड्डा। झारखंड में गोड्डा जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र में ईश्वरचक के निकट पुलिस ने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि ईश्वरचक में आठ से दस अपराधी हथियार के साथ की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहें हैं। उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में गठित टीम ने इलके में छापेमारी की। इस दौरान हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार किये गये वहीं आठ अपराधी मौके से फरार हो गए। 

श्री वर्णवाल ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी पिस्तौल, चार कारतूस, एक दबिया और मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार अपराधियों में साहेबगंज जिले में मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के जिरली करहरिया का अब्दुल सलाम एवं जाकिर अंसारी तथा गोड्डा जिला में ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के इद्रचक का महफूज अंसारी शामिल है। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तीन अपराधियों के खिलाफ साहेबगंज एवं गोड्डा जिले में ठाकुरगंगटी, बोआरीजोर एवं ललमटिया थाने में लूट एक डकैती के पांच मामले में दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि इन तीनों के खिलाफ हथियार बरामदगी को लेकर बोआरीजोर थाने में एक अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Full View

Tags:    

Similar News