2 मोटरसाइकिल की टक्कर में 1 युवक की मौत
बिहार में सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के निकट आज दो मोटरसाइकिल के बीच हुयी टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-04 11:14 GMT
छपरा। बिहार में सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के निकट आज दो मोटरसाइकिल के बीच हुयी टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जगदीशपुर गांव के निकट गोरौल-जगदीशपुर पथ दो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में अमनौर थाना के अमनौर गांव निवासी विनोद सिंह (25) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था की रास्ते में उसने दम तोड़ दिया । सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।