जम्मू-कश्मीर में कोविड के 1,895 नए मामले, 32 मौतें

जम्मू एवं कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार को कुल 1,895 नए मामले सामने आए और इससे संबंधित 32 मौतें हुईं;

Update: 2021-06-02 02:01 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार को कुल 1,895 नए मामले सामने आए और इससे संबंधित 32 मौतें हुईं। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू संभाग से 633 मामले और 17 मौतें और कश्मीर संभाग से 1,262 मामले और 15 मौतें हुईं, जबकि 3,682 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

जम्मू-कश्मीर में अब तक 292,360 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 255,145 ठीक हो चुके हैं और 3,939 ने दम तोड़ दिया है।

कुल सक्रिय मामलों की संख्या 33,276 है, जिनमें से 12,229 जम्मू संभाग से और 21,047 कश्मीर संभाग से हैं।

Full View

Tags:    

Similar News