कुआलालंपुर से 3 शिशु सहित 180 यात्रियों की घर वापसी
मलेशिया के कुआलालंपुर में फंसे 177 वयस्कों और तीन शिशुओं को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट वापस स्वदेश लौटी।
चेन्नई । मलेशिया के कुआलालंपुर में फंसे 177 वयस्कों और तीन शिशुओं को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट वापस स्वदेश लौटी। एयरलाइन के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार, फ्लाइट आईएक्स 687 सोमवार देर रात यहां अन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। सभी यात्रियों को छोटे समूहों में विमान से नीचे उतारा गया, जिसके बाद थर्मल स्कैनिंग के माध्यम से उनके शरीर के तापमान की जांच की गई।
गौरतलब है कि कोरोनावायरस की रोकथाम के मद्देनजर विदेशों में लागू लॉकडाउन में फंसे भारतीयों की घर वापसी के लिए भारत सरकार के अभियान 'वंदे भारत मिशन' के तहत इन उड़ानों का संचालन किया जा रहा है।
गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार, सभी यात्रियों को 14 दिनों तक की आवश्यक अवधि के लिए क्वारंटाइन सेंटर्स में रहना होगा।