बिहार में एक दिन में मिले 1,785 मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या 25 हजार से कम

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले अब लगातार कम हो रहे हैं;

Update: 2021-05-29 00:55 GMT

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले अब लगातार कम हो रहे हैं। बिहार में गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को कम मरीज मिले हैं। राज्य में शुक्रवार को 1,785 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 61 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है।

राज्य में एक दिन पहले यानी गुरुवार को 2,568 नए मरीज मिले थे, जबकि इस दिन भी 98 संक्रमितों की मौत हुई थी।

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी आंकडों के मुताबिक, मिले मरीजों में पटना में सर्वाधिक 238 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। पटना के अलावा बांका में 129 संक्रमितों की पहचान हुई है। इसके अलावा सभी जिलों में 100 से कम मरीज मिले हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटे में 92,173 नमूनों की कोरोना जांच की गई है। बिहार में अब तक कुल 2़96 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 1,785 नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या घटकर 25 हजार के नीचे पहुंच गई है। फिलहाल राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 24,809 है।

पिछले 24 घंटे में 61 संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 5,004 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से पिछले 24 घंटे में 5,362 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। राज्य में शुक्रवार को रिकवरी रेट करीब 95 प्रतिशत दर्ज किया गया।
 

Full View

Tags:    

Similar News