श्रीनगर: जेईएम के ठिकानों का भंडाफोड़ 10 आतंकवादी गिरफ्तार

आतंकवादियों के ठिकानों से भारी मात्रा में आपत्तिजनक दस्तावेज, जिलेटिन की छड़ें, डिटाेनेटर, विस्फोटक सामान और ग्रेनेड बरामद किये गये;

Update: 2018-12-03 18:52 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा जिले में आज आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो ठिकानों का भंडाफोड़ कर उससे जुड़े 10 लोगों को गिरफ्तार किया। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि त्राल में नागरिकों और सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों के बढ़ते हमलों के मद्देनजर इन मामलों की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गयी थी।

उन्होंने बताया कि आतंकवादी संगठन के पहले ठिकाने से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान पिंग्लिश निवासी यूनिस नबी नईम, ऋषिपोरा निवासी फयाज अहमद वानी, निगीनपोरा निवासी रियाज अहमद गनी और हफू निगीनपुरा निवासी बिलाल अहमद राथर के रूप में की गयी है।

उन्होंने बताया कि पम्पोर इलाके में जेईएम के एक अन्य ठिकाने का पर्दाफाश किया गया जिसमें छह आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान जावेद अहमद पर्रे, यासिर बसीन वानी, ताहिर यूसफ लाने, रफीक अहमद भट, जावेद अहमद खांडे और इमरान नजीर के रूप में हुई है।

सभी ख्रीव निवासी थे। आतंकवादियों के ठिकानों से भारी मात्रा में आपत्तिजनक दस्तावेज, जिलेटिन की छड़ें, डिटाेनेटर, विस्फोटक सामान और ग्रेनेड बरामद किये गये।

Full View

Tags:    

Similar News