घुमन्तू व बाल श्रमिक बच्चों के लिए बनेंगे 10 'खुले आश्रय गृह

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 घुमन्तु व बाल श्रमिक बच्चों के लिए 10 खुले आश्रय गृह क्रमश: राजनांदगांव,में बालको के लिए तथा कोरिया, सुकमा, बिलासपुर में बालिकाओं के लिए प्रारंभ किए जाएंग;

Update: 2017-03-28 16:53 GMT

रायपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 घुमन्तु व बाल श्रमिक बच्चों के लिए 10 खुले आश्रय गृह क्रमश: राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर, बलौदाबाजार एवं गरियाबंद में बालको के लिए तथा कोरिया, सुकमा, महासमुंद, रायपुर एवं बिलासपुर में बालिकाओं के लिए प्रारंभ किए जाएंगे।  

उल्लेखनीय है कि घुमन्तू सड़क पर कचरा बीनने वाले बच्चे जिन्हें परिवार का सहयोग नहीं मिलता अथवा संकटग्रस्त ऐसे बच्चे जो बाल श्रमिक है पर बाल श्रम अधिनियम के अन्तर्गत नहीं है। इन बच्चों को मुख्य धारा में लाने व दिन-रात आश्रम प्रदान करने हेतु बालको के लिए खुला आश्रय गृह राज्य के रायपुर दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा एवं कोरबा में तथा बालिकाओं के लिए जशपुर में संचालित है। दिसम्बर 2016 की स्थिति में 122 बालक एवं 1 बालिका निवासरत है।

Tags:    

Similar News