इजरायल पर ईरान के मिसाइल हमले में 1 की मौत, 13 घायल

ईरान ने इजरायल पर एक बार फिर से मिसाइल अटैक शुरू किया है। ईरान मिलिट्री ने कहा, "ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस III आधिकारिक तौर पर अपने अगले चरण में प्रवेश कर गया है;

Update: 2025-06-15 05:02 GMT

ईरान। ईरान ने इजरायल पर एक बार फिर से मिसाइल अटैक शुरू किया है। ईरान मिलिट्री ने कहा, "ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस III आधिकारिक तौर पर अपने अगले चरण में प्रवेश कर गया है। हम पश्चिम एशिया और पूरी दुनिया में नरसंहार करने और आतंक फैलाने की ज़ायोनी शासन की क्षमता को व्यवस्थित रूप से खत्म कर रहे हैं।"

ईरानी मिसाइल हमले से इजरायल में 1 महिला की मौत और 13 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, एक ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल ने हाइफा के पूर्व में उत्तरी शहर तमरा में एक दो मंजिला घर पर हमला किया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। वहीं, ईरान के तेल मंत्रालय का कहना है कि तेहरान में दो ईंधन डिपो को इजराइली हमलों का निशाना बनाया गया।

Full View

Tags:    

Similar News