दिल्ली के स्कूलों में लगेंगे 1.46 लाख सीसीटीवी कैमरे : सत्येंद्र

दिल्ली के एक हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों में छह महीनों के भीतर 597 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से करीब 1.46 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे;

Update: 2018-05-16 21:39 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के एक हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों में छह महीनों के भीतर 597 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से करीब 1.46 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री सत्येंद्र जैन ने यहां बुधवार को इस बात की जानकारी दी। सीसीटीवी बाथरूम को छोड़कर कक्षाओं और खुले इलाकों में लगाए जाएंगे।

जैन ने कहा कि निविदा जारी की गई थी और सात कंपनियों ने बोली प्रक्रिया में भाग लिया। 

मंत्री ने कहा कि शहर के 1,028 स्कूलों में 1,46,800 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

सीसीटीवी फूटेज प्रत्येक स्कूल में रखी जाएगी और 30 दिनों के बाद यह अपनेआप हट जाएगी। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को फूटेज देखने के लिए आईडी और पासवर्ड जारी किए जाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News