वायु सेना के जवान ने गोली मार कर की आत्महत्या
हिमाचल प्रदेश में यहां कसौली कैंट क्षेत्र में वायु सेना एक जवान ने आज शाम अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-28 16:56 GMT
सोलन। हिमाचल प्रदेश में यहां कसौली कैंट क्षेत्र में वायु सेना एक जवान ने आज शाम अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
सोलन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा ने यह जानकारी देते हुये कहा कि जवान की शिनाख्त त्रिपुरा के गोमती जिले के महारानी गांव निवासी कष्णा नंदा के रूप में की गई है। उसने ड्यूटी के दौरान आराम कक्ष में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारी।
शव को पोस्टमार्टम के लिये ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि कृष्णा नंदा कसौली वायु सेना स्टेशन पर एयरक्राफ्टमैन के रूप में तैनात था। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। इस सम्बंध में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जांव आगे जारी है।