Top
Begin typing your search above and press return to search.

उमर खालिद पर सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई, जानें दलीलें

उमर खालिद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है

उमर खालिद पर सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई, जानें दलीलें
X

उमर खालिद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट 2020 के नॉर्थ ईस्ट दिल्ली दंगों से जुड़े बड़े षड्यंत्र के मामले में उमर खालिद, शरजील इमाम, गुलफिशा फातिमा, मीरान हैदर, शादाब अहमद और मोहम्मद सलीम खान की ज़मानत याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है

जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है।

खालिद और अन्य लोगों ने दिल्ली हाई कोर्ट के 2 सितंबर के उस आदेश के खिलाफ टॉप कोर्ट का रुख किया था जिसमें उन्हें ज़मानत देने से मना कर दिया गया था। टॉप कोर्ट ने 22 सितंबर को पुलिस को नोटिस जारी किया था।


20 नवंबर को मामले की सुनवाई के दौरान, दिल्ली पुलिस ने टॉप कोर्ट को बताया कि आरोपी देशद्रोही हैं जिन्होंने हिंसा के ज़रिए शासन को उखाड़ फेंकने की कोशिश की।

21 नवंबर को भी ऐसी ही दलीलें दी गईं, जब पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने हाल ही में बांग्लादेश और नेपाल में हुए दंगों की तरह भारत में भी शासन बदलने की कोशिश की थी।



Live Updates

  • 2 Dec 2025 1:21 PM IST

    सिब्बल: देरी का कारण यह है कि स्पेशल कोर्ट के सामने बहस कर रहे वकील ने सुनवाई टालने की मांग की। मेरे खिलाफ देरी का यही एकमात्र मामला था। उन्होंने तस्लीम अहमद पर भरोसा किया है।

    जस्टिस कुमार: उन्होंने 2 फैसलों पर भरोसा किया है।

    सिब्बल: सह-आरोपी की वजह से भी कोई देरी नहीं हुई है। 4 मौकों पर वकील ने मामले पर बहस करते हुए... मैंने आपको जितनी भी तारीखें दी हैं, ASG की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

  • 2 Dec 2025 1:21 PM IST

    सिब्बल: मान लेते हैं कि आपने इसे खारिज कर दिया। मैं अगले 3 साल तक जेल में रहूंगा। यानी बिना ट्रायल के 8 साल। मैं एक अकैडमिक हूं। मैं एक इंडिविजुअल हूं। मुझे किसी भी खुले काम के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है।

  • 2 Dec 2025 1:20 PM IST

    कपिल सिब्बल (उमर खालिद के लिए): मैं बस अपने मन में सोच रहा था। मैं 5 साल और 3 महीने से अंदर हूँ। 13 सितंबर 2020 से आज तक। प्रॉसिक्यूशन का तो यह भी केस नहीं है कि मैंने दिल्ली में किसी एक्टिविटी में हिस्सा लिया। मैं पूरी साज़िश के आधार पर ओमनीबस FIR में शामिल हूँ। मुझ पर आरोप है कि मैंने 17 फरवरी को महाराष्ट्र में एक स्पीच दी थी। बस इतना ही मेरे नाम पर है। दूसरी बात यह है कि मुझे एक WhatsApp ग्रुप में जोड़ा गया था। किसी और ने जोड़ा था। मेरा कोई मैसेज नहीं था। आरोपों का निचोड़ यही है।

  • 2 Dec 2025 11:25 AM IST

    सिंघवी ने अपनी दलीलें खत्म कीं। सुनवाई दोपहर 12:30 बजे जारी रहेगी।

    उमर खालिद की तरफ से पेश हुए कपिल सिब्बल अपनी जवाबी दलीलें शुरू करेंगे।

  • 2 Dec 2025 11:25 AM IST

    सिंघवी: मेरी तरफ से कोई देरी नहीं हुई है। यह एक झूठा बयान है। क्या ऐसा हो सकता है कि मेरी वजह से कोई देरी हुई हो? FIR की तारीख देखिए, चार्जशीट की तारीख देखिए। आरोपियों को एक के बाद एक बहस करनी थी। ताहिर हुसैन ने सुनवाई टालने की मांग की थी। वे मुझे बारी से बाहर नहीं ले जा सकते। मैं इंतज़ार कर रहा हूँ। मैं देरी नहीं कर रहा हूँ। मैंने 1 महीने में अपनी बहस पूरी कर ली थी। इसलिए आम बात है... हम आज़ादी, जेल और बेल के बारे में जो भी उपदेश देते हैं... किसी भी ट्रिपल टेस्ट के उल्लंघन की कोई संभावना नहीं है। यह 6 साल होगा। उन्हें अंदर रखकर वे कौन सा पब्लिक इंटरेस्ट पूरा कर रहे हैं?

  • 2 Dec 2025 11:19 AM IST

    सिंघवी: सरकार बदलने का आरोप बहुत अजीब है। आपने अपनी चार्जशीट में सरकार बदलने को कहाँ दिल से लगाया है? वे कहते हैं कि यह असम को भारत से अलग करने की पूरे भारत में साज़िश है? इसका आधार क्या है?

    जस्टिस कुमार: यह शरजील इमाम के मामले में था।

    सिंघवी: 120B आपके लॉर्डशिप के सामने है। हाई कोर्ट या ट्रायल कोर्ट में कभी सरकार बदलने पर बहस नहीं हुई। वे अचानक इसे और गंभीर दिखाने के लिए सरकार बदलने की बात कहते हैं। जो व्यक्ति WhatsApp ग्रुप में सरकार बदलने की बात करता है, वह आरोपी नहीं है। वह असली है, काल्पनिक है, या कोई ऐसा है जिसे उन्होंने अपनी जेब से निकाला है।

  • 2 Dec 2025 11:17 AM IST

    सिंघवी: फिर दूसरे आरोप, उन्हें उनके काउंटर में जगह मिलती है, लेकिन वे इस पर बहस नहीं करते। मुझे समझ नहीं आता क्यों। नताशा 2021 से बेल पर है। वे मुझे “इनसाइडर” कहते हैं। यह एक बहुत ही आम बात है। हाँ, मदीना मस्जिद में 24 घंटे की मीटिंग थी, लेकिन वहाँ हिंसा के कोई आरोप नहीं हैं। मुझे पूरी तरह से नताशा और देवांगना के साथ जोड़ा जाना चाहिए, हालाँकि मेरा रोल कम है। मुझे सिर्फ़ इसी आधार पर यह मिलना चाहिए।

  • 2 Dec 2025 11:16 AM IST

    सिंघवी: उन्हें कुछ दिखाने दो। वे कह रहे हैं कि मैंने जहांगीरपुरी में महिलाओं को पत्थर और मिर्च पाउडर दिया है। यह बहुत, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्हें कुछ दिखाने दो। फिर वे कहते हैं कि मुझे ताहिर हुसैन से फंड मिला है। प्रोटेक्टेड गवाह का बयान 6 महीने बाद रिकॉर्ड किया गया है। वह यह नहीं बताता कि ताहिर ने मुझे कब और कितने पैसे दिए। यह घटना कथित तौर पर पहले की है। ताहिर हुसैन और मेरे बीच कोई कनेक्टिविटी नहीं है।

  • 2 Dec 2025 11:12 AM IST

    सिंघवी: जब भी कोई दोषमुक्ति वाली बात होती है, तो वह बिना आधार वाले डॉक्यूमेंट्स में चली जाती है।

  • 2 Dec 2025 11:12 AM IST

    सिंघवी: मेरे लिए कुछ भी अलग नहीं है। चक्का जाम ज़्यादा से ज़्यादा विरोध का एक सही तरीका है।

    सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल: हमने असल में एक एप्लीकेशन दी है जिसमें जाफराबाद का वीडियो जारी करने के लिए कहा गया है, लेकिन वे जारी नहीं कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे इस पर भरोसा नहीं करेंगे। लेकिन यह चार्जशीट का हिस्सा है।

Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it