नीति मोहन के साथ गाना गाया जुबिन नौटियाल ने

गाना 'जिंदगी कुछ तो बता' को सफल बनाने वाले गायक जुबिन नौटियाल और गायिका नीति मोहन ने स्टार परिवार टेलीविजन पुरस्कार कार्यक्रम का प्रतीक गीत साथ मिलकर गाया;

Update: 2017-05-02 12:09 GMT

मुंबई| गाना 'जिंदगी कुछ तो बता' को सफल बनाने वाले गायक जुबिन नौटियाल और गायिका नीति मोहन ने स्टार परिवार टेलीविजन पुरस्कार कार्यक्रम का प्रतीक गीत साथ मिलकर गाया। नीति ने एक बयान में कहा, "मैं स्टार परिवार के लिए एक बार फिर गाना गाकर बहुत ही खुश हूं। मैंने यही गाना कुछ वर्षो पहले अपने बैंड आसमां के साथ गाया था और अब फिर से। स्टार परिवार का हिस्सा बनकर बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है।" 

पुरस्कार समारोह का वीडियो स्टार प्लस पर जल्द ही प्रसारित होगा।

Tags:    

Similar News