जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति मुगाबे का इस्तीफे देने से इनकार

जिम्बाब्वे के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे ने कथित तौर पर पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है;

Update: 2017-11-17 16:07 GMT

हरारे।  जिम्बाब्वे के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे ने कथित तौर पर पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है। बीबीसी के मुताबिक, मुगाबे (93) को बुधवार को सेना के पूरी तरह से देश पर नियंत्रण स्थापित करने के बाद नजरबंद कर लिया गया था।

सेना ने शुक्रवार को टेलीविजन पर जारी बयान में कहा कि वह मुगाबे के आसपास के अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश में कामयाब हो रहे हैं।

सेना ने कहा कि वह मुगाबे के साथ चर्चा के परिणामों से देश को जल्द अवगत कराएंगे।  कई वरिष्ठ अधिकारियों को भी बुधवार से हिरासत में रखा गया है।

राष्ट्रपति मुगाबे ने गुरुवार को क्षेत्रीय दूतों और सेना प्रमुख से बातचीत की। विपक्षी नेता मोर्गेन वानगिराई ने इससे पहले कहा था कि यह देश के लोगों के हित में है कि मुगाबे तुरंत इस्तीफा दे दें।

Full View

Tags:    

Similar News